ई दिल्ली. देश के रक्षामंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की घोषणा के बाद अब सैनिक स्कूलों (Sainik School) के दरवाजे लड़कियों (Girls) के लिए भी खुल गए हैं. देश के किसी भी कोने में रहने वाली लड़कियां भी अब 31 सैनिक स्कूल में से किसी में भी दाखिला ले सकती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि देश में किस राज्य के किस शहर में सैनिक स्कूल चल रहा है.
लड़कों की तरह दिया जाएगा चार साल का प्रशिक्षण
सैनिक स्कूल में लड़कों की तरह से ही लड़कियों को भी चार साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गौतलब रहे कि सैनिक स्कूल सेना के तीनों अंगों के लिए छात्रों को तैयार करता है. यहां से पढ़े छात्र सेना के अफसर ते हैं. सभी स्कूल को रक्षामंत्रालय और केन्द्र सरकार
देश में 25 से 31 हो गए सैनिक स्कूल
कुछ वक्त पहले तक देश में सैनिक स्कूल की संख्या सिर्फ 25 थी. लेकिन बीते कुछ महीने पहले लोकसभा में जानकारी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार 5 और नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है. अब देश में 31 सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं.
पायलट प्रोजेक्ट से खुला सैनिक स्कूल का रास्ता
2017 में लड़कियों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यूपी के एक सैनिक स्कूल में दाखिला दिया गया था. इसी प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लड़कियों को भी देश के सैनिक स्कूलों में दाखिला देने की घोषणा की है. उम्मीद है कि वर्ष 2010-21 के सत्र में लड़कियों को भी सैनिक स्कूल में दाखिला मिल जाएगा.