रायपुर । चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जगदलपुर के धरमपुरा स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में अनवरत जारी है। पांच चरणों की मतगणना के बाद कांग्रेस के राजमन बेंजाम 3614 मतों के अंतर से निरंतर बढ़त बनाये हुए हैं। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतगणना 17 राउंड में संपन्न होगी। दोपहर तक चुनाव परिणाम आ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। उपचुनाव में 78.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। 108 डाक मतपत्र भी पड़े हैं। इसकी गणना सबसे पहले होगी।
कांग्रेस-भाजपा में है मुख्य मुकाबला
चुनाव मैदान में छह प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें कांग्रेस से राजमन बेंजाम, भाजपा से लच्छूराम कश्यप, सीपीआइ से हिड़मोराम मंडावी, जकांछ से बोमड़ाराम मंडावी और निर्दलीय लखेश्वर कवासी व रितिका कर्मा शामिल हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवारों के बीच होने के आसार हैं।
उल्लेखनीय है कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 78.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि चित्रकोट सीट पर इस बार पिछले चुनाव से 2.20 फीसद कम मतदान हुआ है।
महिला कर्मियों के हाथों में है मतगणना की कमान
इस बार भी मतगणना करने की जिम्मेदारी महिला अफसर और कर्मियों के जिम्मे है। बीते लोकसभा चुनाव में भी बस्तर जिले में मतगणना महिला कर्मियों ने ही मतगणना की थी । इसके पहले वर्ष 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बस्तर जिले में मतगणना महिला कर्मियों ने ही मतगणना की थी।
चित्राकोट सीट पर वर्ष 2013 में 78.90 और वर्ष 2018 में 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने 24 अक्टूबर को मतगणना संपन्न् होने के बाद मतदान केंद्रवार आंकड़े जारी करने की बात कही है।
सबसे अधिक वोट मतदान केंद्र क्रमांक-119 वाहनपुर में दर्ज किया गया। यहां 91 फीसद से अधिक वोटिंग हुई है। कुछ संवेदनशील बूथों पर जहां मतदान पहले बहुत कम होता रहा है, उन केंद्रों में इस बार करीब 80 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुई।