जांजगीर चाम्पा – चिटफंड कंपनी के संचालक समेत तीन गिरफ्तार, रकम तीन गुना करने का झांसा देकर की थी लोगों से ठगी।
जांजगीर चांपा जिले की चांपा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों द्वारा रकम तीन गुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी में लोगों को निवेश कराया जाता था, दो साल पहले चांपा थाने में इस सम्बंध रिपोर्ट दर्ज हुआ था, मामले में कुछ एजेंटो की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन चिटफंड कंपनी का संचालक राजकुमार बनर्जी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था, पुलिस इनकी तलाश में थी, इसी दौरान पता चला कि कम्पनी का डायरेक्टर बालोद जिले में जेल में हैं, चांपा पुलिस ने डायरेक्टर राजकुमार बनर्जी, उसकी पत्नी मौसमी बनर्जी और डॉली बनर्जी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तारी की, तीनों आरोपी पंडरी रायपुर के रहने वाले हैं।
मधुलिका सिंह, (एडिशनल एसपी जांजगीर)
रिपोर्ट बसंत चंद्रा