रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर को नरवा उपचार के माध्यम से रोकने पर चर्चा की।
बैठक में भू जल संवर्धन करने और भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक ढंग से उपचार करने के लिये वन, जलसंसाधन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग के अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री प्रेम साय सिह, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, महिला एवं बल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा , मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव श्री सी के खेतान, प्रमुख सचिव श्री आर पी मंडल,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा सहित वन, जल संसाधन, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।