ई दिल्ली. धनतेरस 2019 (Dhanteras 2019) के शुभ अवसर पर सोना (Gold) खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली में सोना 220 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमत बढ़कर 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि धनतेरस के मौके पर डिमांड बढ़ने की उम्मीद के चलते सोने की कीमतें में तेजी आई है.
धनतेरस (Dhanteras 2019) के दिन सोने की नई कीमत-शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 220 रुपये बढ़कर 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार के दिन सोना 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
धनतेरस (Dhanteras 2019) के दिन क्या हैं चांदी की नई कीमत-शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 670 रुपये बढ़कर 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार के दिन सोना 47,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
धनतेरस (Dhanteras 2019) के दिन क्यों महंगा हुआ सोना और चांदी- HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल बताते हैं कि त्योहारी मांग के चलते दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 220 रुपये तेज रहा. उत्तर एवं पश्चिमी भारत में शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार मनाया गया. इसे सोने, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है. इसी दिन से दिवाली के उत्सव की शुरुआत हो जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,506 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर रही.