दीपावली की तैयारी में व्यस्त था पूरा परिवार, इधर किशोरी ने उठा लिया ऐसा कदम

कोरबा। जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम डूमरमुड़ा निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने कल दोपहर को चूहामार जहर का सेवन कर लिया। जिसकी उपचार के दौरान तड़के जिला अस्पताल में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत वन्यग्राम डूमरमुड़ा निवासी कुमारी दुर्गाबाई (17) पिता महेत्तर सिंह आयाम कल घर में दीवाली त्यौहार की तैयारियां कर रही थी। उस समय उसके माता पिता और भाई जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे। उसका परिवार में किसी बात को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके बाद से ही वह काफी खिन्न हो गई थी। उसी वजह से वो कल सुबह से ही घर में खोई-खोई रहने लगी थी।

बताया जाता है कि उसके परिजन जब जंगल चले गए तो दोपहर तीन बजे के लगभग उसने चूहामार जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिसके कारण उसके घर में हालात काफी बिगड़ गई। यहां तक की वो लगातार उल्टी करने लगी। देखते ही देखते उसकी स्थिति काफी बिगड़ने लगी। इस वजह से उसके मुंह से झाग भी निकलने लगा था।

उधर उसके परिजन जब जंगल से लकड़ी लेकर पहुंचे तो उसकी हालात देखकर घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे कटघोरा सीएचसी में उपचार के लिए ले गए, वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ देर जीवन और मौत से जुझने के बाद तड़के 4.20 बजे के लगभग उसने आखरी सांसे ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *