जशपुरनगर। त्यौहार मनाकर पड़ोस के गांव से गृहग्राम लौट रहे ग्रामीण महावीर राम पर अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे युवक की जंगल में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र के सरनाटोली निवासी महावीर राम 27 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए नजदीकी गांव खड़कोना गया था। मृतक के बेटे आनंद राम के मुताबिक 27 की रात को वह खड़कोना में अपने परिचित किशोर खलखो के घर में ही रूक गया था। 28 अक्टूबर को वह खड़कोना से वापस अपने गृहग्राम जाने के लिए रवाना हुआ। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इस बीच जंगल में उसका शव देखने पर राहगीरों ने इसकी सूचना आनंदराम को दी।
मृतक के सिर में गहरे धारदार हथियार का घाव है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी।आनंदराम की सूचना पर पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है