मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी कायम रही है। दिवाली से नजर आ रही बढ़त शुक्रवार को भी जारी रही। सुबह सेंसेक्स 40,258 के स्तर पर खुला और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में 36 अंकों की तेजी के साथ 40,165 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 11,890 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 40,392.22 का नया रिकॉर्ड ऊंचा स्तर बनाया, लेकिन इस लेवल पर टिक नहीं पाया। आईटी और बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 77.18 अंक चढ़कर 40,129 पर और निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 11,881.20 के स्तर पर बंद हुआ।