लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया Vs बांग्लादेश: मुश्किल में भारत, आधी टीम वापस लौटी

शिखर धवन ने रन आउट होकर अपना विकेट खो दिया. ऋषभ पंत और उनके बीच कॉलिंग को लेकर कुछ कंफ्यूजन दिखा और शिखर धवन समय पर क्रीज में वापस आ नहीं पाए. 42 गेंदों में 41 रन बनाकर वह वापस लौटे. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.

अफीफ हुसैन 12वां ओवर लेकर आए और अच्छा ओवर रहा. केवल दो रन दिए हैं अपने इस ओवर उन्होंने.  ऋषभ पंत और शिखर धवन पर अब भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है

अमिनुल इस्लाम ने श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी का अंत किया. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला लेकिन नईम ने शानदार कैच के साथ उनकी पारी अंत किया. 13 गेंदों में 22 रन बनाकर श्रेयस वापस लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए.

यस अय्यर का तूफानी जारी है. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मिड विकेट पर गैप निकालकर चौका जड़ा. अय्यर 10वां ओवर खत्म होने के बाद 12 गेंदों में 22 रन बना चुके हैं

अमिनुल इस्लाम के ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने बड़ा छक्का लगाया. रन रेट पर धीरे-धीरे बढ़ते हुए सात तक पहुंच चुका है.

सौम्य सरकार के ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने बैकफुट पर जाकर शॉट फाइन लेग पर चौका लगाया और भारत के 50 रन पूरे किए

अमिनुल इस्लाम ने बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई और केएल राहुल को वापस भेजा. राहुल 17 गेंदों में 10 रन बनाकर बांग्लादेशी कप्तान महमुद्दलाह को कैच थमा बैठे. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके लगाए

पहले ओवर में रोहित शर्मा का विकेट खोने के बाद अब केएल राहुल और शिखर धवन जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं और साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं

शफियूल इस्लाम ने ओवर में दो बाउंड्री खाने के बाद रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा. रोहित उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया, फैसला उनके खिलाफ गया और वह नौ रन बनाकर वापस लौटे.

रोहित शर्मा ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर एक और चौका लगाया. इस बार एक्सट्रा कवर पर गैप निकालकर बाउंड्री लगाई

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. भारत की ओर से 26 साल के ऑलराउंडर शिवम दुबे डेब्यू करने वाले हैं.

भारत के दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम रविवार को दिल्ली में टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच रविवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा. बाग्लादेश को भारत के दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति मैच से पहले ही चिंता का विषय बना हुई है. बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते दिखे थे. भारत करें टीमों की तो भारत ने इस सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है. वहीं बांग्लादेश की टीम महमुद्दलाह को टीम की कप्तानी दी गई है.

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्‍तान), शिखर धवन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.

बांग्लादेश टीम
महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर, शफिल इस्लाम, अबू हैदर, तैजुल इस्लाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *