प्रतिभा खोज परीक्षा में सवाल : क्या मांसाहारी भोजन पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए

रायपुर। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कई तरह के रोचक सवाल पूछे गए। उनमें एक खास सवाल था कि क्या मांसाहारी भोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए..? इसी तरह चांद पर कुछ ही देश अपना उपग्रह भेज पाते हैं ऐसा क्यों.. ? इसी तरह कई अन्य रोचक सवाल भी चर्चित रहे। रविवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित हुई। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-एक करीब 19075 और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 4571 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेश में 47 परीक्षा केंद्र और चार उप केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में छात्र-छात्राओं की करीब 80 फीसद उपस्थिति रही।

दो पालियों में थी प्रतिभा खोज परीक्षा

एससीईआरटी ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित की। दोनों परीक्षाओं के लिए दो-दो प्रश्न पत्र लिए गए। सुबह 10 से 12 बजे तक बौद्धिक योग्यता परीक्षण और दोपहर एक से तीन बजे तक शैक्षणिक योग्यता परीक्षण की परीक्षा हुई। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बौद्धिक योग्यता परीक्षण के 1 00 और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में बौद्धिक योग्यता परीक्षण के 90 प्रश्न पूछे गए

इसी प्रकार द्वितीय प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए गणित विषय के 20, विज्ञान (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान) विषय के 40 और सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र) विषय के 40 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक पर एक अंक निर्धारित है। परीक्षार्थियों के मुताबिक प्रश्न पत्र बेहद संतुलित रहा। हालांकि छात्रों का कहना था कि न्यूमेरिकल सवालों में प्रश्न पत्र हल करने में थोड़ी मुश्किल हुई ।

उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिलता है फायदा

इस परीक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से आयोजित की गई। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम कक्षा 10वीं तक और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यालयों में प्रचलित कक्षा आठवीं तक पाठ्यक्रम निर्धारित सवाल पूछे गए । इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *