बीजापुर-बीजापुर बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षत्रिय विधायक विक्रम शाह मंडावी दो दिवसीय उसूर विकासखंड के दौरे पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसूर पहुंचे एवं बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।बाल दिवस के अवसर पर विधायक ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू के दिखाए मार्ग पर चलने की बात कही।
उसूर पहुंचे विधायक का छात्र-छात्राओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया,साथ ही 12 वी की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर बाल महोत्सव को संगीतमय बना दिया।
विधायक श्री मंडावी ने उपस्थित छात्र- छात्राओं और ग्रामीणों को उसूर के लिए हरसंभव मद्दत दिलाने की बात कही है। विधायक ने यहां भरोसा दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले होनहार छात्रों का हरसंभव मद्दत दी जाएगी।