भोपाल
महिला और बाल विकास की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर महिला और बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि पात्र महिलाओं के फार्म भराने के लिए शिविरों के लिए स्थान तथा तिथि निर्धारित करके दो दिवस में कार्ययोजना प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र दर्ज करने से पहले पात्र महिला का ई केवाईसी दर्ज किया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर अभियान चलाकर महिलाओं के ई केवाईसी दर्ज कराएं। इसके लिए सभी आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों, कियोस्क सेंटर तथा अन्य संस्थाओं को सक्रिय करें। इस योजना के लिए निर्धारित 23 से 60 आयु वर्ग की महिला के लिए पृथक से बैंक खाता होना आवश्यक है। इस खाते में आधार सीडिंग तथा डीबीटी की सुविधा आवश्यक होगी। आवेदन पत्र भरते समय मुख्य रूप से समग्र आईडी तथा आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन दोनों में हितग्राही के नाम, सरनेम, आयु तथा पते का विवरण एक जैसा होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का अंतर होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। इसलिए सभी पात्र महिलाओं के समग्र आईडी तथा आधार संख्या को अपडेट कराकर इनमें दर्ज जानकारी एक जैसी करें। उधर कई जिलों में पात्र महिलाओंं को योजना का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में एक डेडीकेडेट कर्मचारी नियुक्त करने और बैंक में योजना के लिए स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित करने की तैयारी है जिसमें केवल केवाईसी, डीबीटी व फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बैंक के बाहर तथा ग्राम पंचायत में भी बैंक का नाम तथा ईकेवायसी तथा डीबीटी का कार्य करने वाले कर्मचारी का नाम तथा मोबाईल नंबर अंकित किया जाएगा। वहीं बीसी से प्राप्त नए खातों की जानकारी उसी दिवस बैंक में प्रोसेस कर ली जाएगी।