itel की तरफ से एक शानदार स्मार्टफोन जल्द किया जाएगा पेश

नई दिल्ली

itel के अपकमिंग स्मार्टफोन ने Xiaomi और Realme की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल Realme और Xiaomi ब्रांडेड स्मार्टफोन का दबदबा बजट और मिड-बजट रेंज में रहता है। लेकिन अब itel इस सेगमेंट में अपनी जोरदार एंट्री दर्ज कराने जा रहा है। itel के अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक itel के अपकमिंग फोन को 8,000 रुपये प्राइस सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।

मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और बैटरी
फोन में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ल दी जाएगी, जो कि एचडी सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें टॉप-नॉच परफॉर्मेंस दिया जाएगा। काउंटर प्वाइंट रिपोर्ट के मुताबिक itel एंट्री लेवल स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से उभरा है। जबकि 8000 रुपये प्राइस सेगमेंट में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। बता दें कि itel ने हाल ही में हृतिक रोशन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

भारत में itel टैबलेट हुआ लॉन्च
itel की तरफ से भारत में itel Pad 1 टैबलेट लॉन्च किया गया है। यह एक 10.1 इंच डिस्प्ले और स्लिम बेजेल वाला स्मार्टफोन है। फोन के रियर में एक 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में एक 5MP का कैमरा मिलता है। इसमें ऑक्टाकोर SC9863A1 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। टैब 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *