रायपुर। Tomato Price छत्तीसगढ़ से रोजाना 40 से 50 गाड़ी टमाटर पाकिस्तान जा रहा था, लेकिन अब वहां जाना बंद हो गया है। अब यह टमाटर राजधानी रायपुर(Raipur News) सहित छत्तीसगढ़ के बाजारों(Chhattisgarh Market) में खप रहा है। इसके चलते टमाटर की कीमत में यहां थोड़ी राहत है। पिछले दिनों 40 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर शनिवार को 25 से 30 रुपये किलो में बिका। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में स्थानीय आवक बढ़ने पर टमाटर की कीमत और कम होगी। अभी मुख्य रूप से बेंगलुरू से टमाटर की आवक हो रही है। पाकिस्तान में इन दिनों टमाटर(Tomato Pakistan) 400 रुपये किलो के पार होने की खबर है। पाक में टमाटर के दाम बढ़ने से लोग वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस मामले में घेर रहे हैं। पाकिस्तान की एक शादी में दुल्हन द्वारा टमाटर की माला पहनने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि नौ महीनों से यानी फरवरी से छत्तीसगढ़ से टमाटर पाकिस्तान नहीं जा रहा है।
त्योहारी दिनों में आती अधिक तेजी
बताया जा रहा है कि अगर प्रदेश से रोजाना 40-50 गाड़ी टमाटर बाहर जाता तो त्योहारी दिनों में बाहरी क्षेत्रों की तरह यहां भी टमाटर की कीमत में काफी तेजी आ जाती। लेकिन यहां पर्याप्त स्टॉक रहने के कारण दाम में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। टमाटर के साथ ही अब गोभी की कीमत में भी गिरावट शुरू हो गई है। 60 रुपये किलो तक बिकने वाली गोभी अभी 40 रुपये किलो में बिक रही है। इन दिनों इसकी अच्छी आवक हो रही है। आने वाले दिनों में कीमत और गिर सकती है।