रायपुर. आजादी के उत्सव में कोरोना संक्रमण का ग्रहण लगने से इस बार 15 अगस्त सादगी पूर्वक मनाया जाएगा। पुलिस ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परेड का अभ्यास शुरू हो गया है। इस बार पहले की तरह स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम जैसे अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे। परेड ग्राउंड के चारों तरफ रंगरोगन का कार्य चल रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहली बार कार्यक्रम 27 मिनट में खत्म हो जाएगा। हर साल परेड ग्राउड में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में शामिल होने काफी संख्या में लोग पहुंचते थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने प्रदेशभर से छात्र व कलाकार पहुंचते थे। इसकी तैयारी महीने भर पहले से शुरू हो जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में भी ध्वजारोहण केवल शिक्षकगण करेंगे।
7 पलाटून के 245 जवान देंगे सलामी
स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष पालन किया जाएगा। पुलिस लाइन आरआई चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया, 15 अगस्त में 7 पलाटून के 245 जवान सलामी परेड में शामिल होंगे। इसमें चार पैरामिलिट्री फाेर्स बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी के साथ 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बालोद, 20वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल महासमुंद और रायपुर जिला पुलिस बल के जवान स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज को सलामी देेंगे। समारोह में केवल राष्ट्रध्वजाराेहण, सलामी, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश और समापन तक ही सीमित होगा। समारोह में मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों के साथ गिने चुने पुलिस के आला अधिकारी ही उपस्थित रहेंगे।
दर्शकों को लेकर निर्णय नहीं स्वतंत्रता दिवस में दर्शक शामिल होंगे या नहीं अभी इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। अब तक पुलिस ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखने वाली आम जनता काे प्रवेश की अनुमति होगी या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। यह 15 अगस्त आयोजन के अंतिम समय पर निर्धारित होगा। ध्वजारोहण में ऑनलाइन शामिल होंगे स्टूडेट्स पहली बार स्वतंत्रता दिवस के ध्वजाराेहण के समय स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे। शिक्षकगण नियमों के अनुसार झंडा फहराएंगे। होली हार्ट्स स्कूल के संचालक आशुतोष सिंह ने बताया, सुबह ध्वजारोहण में छात्र ऑनलाइन शामिल होंगे। हर साल की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जो ऑनलाइन होगा। स्टूडेंट्स इसमें डांस, गीत, भाषण व पेटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सभी प्रतियोगिता के लिए प्राईस भी रखा गया है। हर साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स काफी उत्सुक होते हैं।
ध्वजारोहण में ऑनलाइन शामिल होंगे स्टूडेट्स पहली बार स्वतंत्रता दिवस के ध्वजाराेहण के समय स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे। शिक्षकगण नियमों के अनुसार झंडा फहराएंगे। होली हार्ट्स स्कूल के संचालक आशुतोष सिंह ने बताया, सुबह ध्वजारोहण में छात्र ऑनलाइन शामिल होंगे। हर साल की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जो ऑनलाइन होगा। स्टूडेंट्स इसमें डांस, गीत, भाषण व पेटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सभी प्रतियोगिता के लिए प्राईस भी रखा गया है। हर साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स काफी उत्सुक होते हैं।
परेड रिहर्सल में बहाते थे पसीना स्वतत्रंता समारोह में इस साल एनसीसी कैडेट्स परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के हिस्सा नहीं होंगे। एनसीसी कैडेट्स आयुष शर्षा तीन सालों से स्वतत्रंता दिवस के जश्न समारोह के परेड में शामिल हाेते रहे हैं। उनका कहना है, 15 अगस्त में परेड का हिस्सा होना हमेशा से गर्व का पल रहा है। इस दिन का हमेशा बेसब्री से इंतजार होता है। हर साल परेड की रिहर्सल में काफी पसीना बहाते थे। इस साल संक्रमण के वजह से परेड का हिस्सा नहीं होने का अफसोस है। उनका कहना है, स्वतत्रंता समारोह में प्रस्तुति देने के लिए महीने भर से तैयारी करते थे। स्कूल में केवल ध्वजारोहण ही शहर के कई स्कूलों में केवल ध्वजारोहण ही किया जाएगा। ऑनलाइन में सभी छात्र शामिल नहीं होेने से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है। जेएन पांडेय स्कूल के प्राचार्य मोहन सांवत ने बताया, 15 अगस्त को अभी केवल शिक्षकगण द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम ही रखा गया है। स्कूल में हर छात्र के पास फोन नहीं होता है। इसलिए ऑनलाइन शामिल हाेना संभव नहीं। सादगी पूर्वक आजादी का पर्व मनाया जाएगा। जेआर दानी, दावड़ा इंटरनेश्नल, डीपीएस समते अन्य स्कूलों में बिना छात्रों के ध्वजारोहण नियमों के साथ होगा।
चार सालों से समाराेह का बना हिस्सा एनसीसी कैडेट्स संजय कनौजे चार सालों से स्वतत्रंता समारोह के रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा रहे है। उनका कहना है, आजादी के उत्सव में शामिल होने का अलग ही महत्व होता है।हर साल समारोह में हिस्सा लेने खुद मेहनत करते है। इस बार घर में रहकर स्वतत्रंता दिवस मनाएंगे। उनका कहना है, मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि के सामने पेरड करने का मौका साल में दो बार ही मिलता है। इसे कभी छोड़ना नहीं चाहता। संक्रमण के कारण समारोह में अपनी प्रस्तुति नहीं दिखा पाने का दुख है। नहीं होगी प्रभातफेरी हमेशा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाती है, जिसमें स्वतंत्रता के महत्व के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण सुबह-सुबह गलियों में बच्चों के लगाए जयकारे की आवाज नहीं आएगी। स्कूलों में शिक्षक ही ध्वजारोहण करेंगे और स्टूडेंट्स इसमें शामिल नहीं होंगे। साथ ही प्रभातफेरी के बिना सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाएगा।