जो कहा सो किया.
रायपुर। भूपेश सरकार के आज 2 साल पूरे हो गए हैं। इस अहम पड़ाव पर राज्य सरकार चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर में जश्न मनाएगी। सरकार के मंत्री कांग्रेस ने जो कहा सो किया” टैगलाइन के साथ सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जनता तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया और प्रदेश को नई दिशा के साथ आगे बढ़ाने का काम किया.. आज लोगों के लिए ” भूपेश है तो भरोसा है” नया नारा बन गया है। हालांकि बीजेपी इससे इत्तेफाक नहीं रखती
करीब 2 साल पहले भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 15 सालों से काबिज बीजेपी को सत्ता से बाहर किया था। वो 17 दिसंबर 2018 का दिन था। इसी दिन छत्तीसगढ़ को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला जिसने प्रदेश में विकास के लिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अस्मिता को आधार बनाया। गांव, किसान और आदिवासियों के उत्थान पर सबसे ज्यादा फोकस किया। अब जब भूपेश सरकार को दो साल पूरे हो रहे हैं। तो सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं, जो कहा सो किया। कांग्रेस संगठन इसी टैगलाइन के साथ सरकार के कामों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पिछले 2 साल में सरकार ने किसान, आदिवासी, युवा, महिला सभी वर्गों के लिए काम किया है। बहरहाल कांग्रेस जहां भूपेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित रही है। वहीं विपक्ष सरकार के दो साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए सरकार की नाकामियों का कच्चा-चिट्ठा जनता के बीच खोलने की तैयारी कर रही है।
भूपेश सरकार के इस अहम पड़ाव को लेकर कांग्रेस के पास उपलब्धियों की लंबी लिस्ट है, तो वहीं बीजेपी के पास आरोपों की झड़ी। ऐसे में सवाल है कि आखिर इन दो साल में कहां पहुंचा छत्तीसगढ़ और आगामी 3 साल के लिए कांग्रेस सरकार का क्या है एक्शन प्लान?