राजनांदगांव
मुख्यमंत्री के आगमन पर नगर पालिक निगम के आयोजन का महापौर और निगम प्रशासन द्वारा कांग्रेसीकरण किए जाने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया। काले गुब्बारे लेकर बूढ़ा सागर किनारे मौजूद कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे पार्षद दल को पुलिस ने गिरफ्तार कर डोंगरगांव थाने भेज दिया।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि झ्र नगर पालिक निगम के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, और निगम में विपक्ष की नज? अंदाजी की गई। मंच का कांग्रेसी करण किया गया जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा कि, संस्कारधानी में भेदभाव पैदा करने वाली सत्ता और तंत्र का विरोध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम से पूर्व हमने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री से भेंट के लिए वक्त मांगा था। मुलाकात में बूढ़ा सागर सौंदर्यीकरण घोटाले पर कार्रवाई सहित शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के प्रयास थे। लेकिन कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण करते हुए न ही हमें चर्चा का मौका दिया गया और न ही कार्यक्रम में विपक्ष को आमंत्रित किया गया।